Madhubani News: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष का दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम ने किया शुभारंभ

जिले के सुदूर क्षेत्रो में रहने वाले खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर:डीएम

409

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा नेकला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में वॉटसन स्कूल के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जिले के सभी युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना दिखाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला स्तरीय खेल में अपना बेहतर दिखाते हुए वे प्रमंडल और राज्य स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलने के लिए अपनी शुभेक्षा प्रकट की और अधिकारियों को खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा खयाल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की दक्ष प्रतियोगिता जिले के सुदूर क्षेत्रो में रहने वाले खेल प्रतिभाओं के लिए यह एक एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में है। उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खेल की मशाल जिले की प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी, कहकशा प्रवीण को थमाई गई। उनके साथ कराटे के राष्ट्रीय खिलाड़ी, अवजीत कुमार और रिया कुमारी भी मौजूद थी।

आपको बता दें कि विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता दक्ष के लिए जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की प्रतिभागी के रूप में भागीदारी देखी जा रही है। जिला स्तर के सभी आयोजन विद्यालय स्तर पर और फिर प्रखंड स्तर संपन्न करा लिए गए थे। जिला स्तर पर आयोजन से चयनित खिलाड़ी अथवा टीम प्रमंडल स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ज्ञात हो कि सात अनिवार्य खेल विधा एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी ,खो-खो ,बैडमिंटन, कुश्ती बालक और बालिका अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 का आयोजन सभी प्रखंड स्तर पर संपन्न कराए गए हैं। इसके अलावा कुछ चिन्हित खेल जैसे क्रिकेट, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, रग्बी, वुशु, कराटे यह सभी जिला स्तर पर सीधे तौर पर आयोजित किए जाएंगे।

जिला प्रतियोगिता के बैडमिंटन में अंडर 17 के बालक वर्ग में प्रियरंजन कुमार ने प्रथम, शिवम कुमार ने द्वितीय और मो० मुद्दसीर ने तृतीय स्थान पाया। उद्घाटन के मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती मयंक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का भेंटस्वरूप पौधा देकर स्वगग किया गया। मौके पर अध्यक्ष, जिला परिषद, बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, संजय कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा, शुभम कसौधन सहित अन्य अधिकारी और खेल के आयोजन समिति से जुड़े सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More