Madhubani News:मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री रामप्रीत पासवान ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के योजना का किया उद्घाटन
अजय धारी सिंह
मधुबनी: बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रोत्साहित सुत कताई प्रशिक्षण कार्यक्रम सह खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा K.D.R.P. योजना अन्तर्गत खादी शो-रूम जीर्णोद्धार का उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंत्री रामप्रीत पासवान ने एक समारोह में किया.
कार्यक्रम में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यहाँ 6 करोड़ की लागत से 3 अन्य जगहों पर 1-1 करोड़ की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण किया गया है. उद्घाटन के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी ने हमेशा मुझे कठिन काम दिया है. जिस किशनगंज मे इस बार मोदी लहर के बावजूद किसी ने चुनाव नहीं जीता वहां हमने चुनाव लड़ने और जितने का काम किया। नीतीश कुमार को मिथिला ने मुख्यमंत्री बनाया. इस बार रोजगार के मुद्दे पर सरकार बनी है. अटल जी के सरकार में मैथिली बोलने वाला मैं एक मात्र मंत्री था.
पत्रकार पूछते हैं कि क्या देकर जाएँगे तो मैं कहता हूँ कि हम खादी की पुरानी चमक को वापस लाएंगे. साथ ही खादी की सभी जमीन को कब्जा मुक्त करवायेंगें. यहाँ आज 6 करोड़ की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर दे रहे हैं. बिहार को मेहनत करने वाले कप्तान मिला है और 2 उपकप्तान मिले हैं. साथ में हम मंत्रियों की टीम है, सभी को मेहनत करना है. युवा उद्यमी योजना में बिना दलाली बिना पैरवी के एक दिन में 1600 करोड़ दिया जिसमें 5 लाख का अनुदान और 5 लाख का लोन है. इसमें एक दिन में 2 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करा दिया. एयरपोर्ट से भी उद्योग को बढ़ावा मिला है. हम जब भी आएँगे सुदामा की तरह चावल दे कर जायेंगे. कार्यक्रम में खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, राम लखन राम रमण, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा, मुखिया दीपक कुमार सहित भाजपा के कई वरीय नेता उपस्थित थे.
Comments are closed.