मधुबनी।
राधा अष्टमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति की ओर से 13 नवजात कन्याओं को राधा जी का स्वरूप मानकर विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवजात कन्याओं को चुंदरी ओढ़ाकर की गई। इसके बाद उनकी माताओं को साड़ी भेंट की गई, वहीं बच्चियों के लिए कपड़े, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, तौलिया और नगद राशि प्रदान की गई। आयोजन का उद्देश्य समाज में कन्या जन्म को लेकर सकारात्मक संदेश देना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में लोगों को जागरूक करना था।
इस अवसर पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, यूनिसेफ के सदस्य प्रमोद कुमार, प्रसूति वार्ड की हेड मिस माधुरी, करुणा कुमारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। समिति की ओर से सभी अतिथियों का तुलसी पौधा देकर सम्मान किया गया। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने इन पौधों को अस्पताल परिसर में लगाने की पहल की घोषणा की और समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
समिति की सदस्याओं ने इस दौरान नेत्रदान जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की और जिलेभर में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम को लेकर समिति की सभी सदस्याओं में खासा उत्साह देखा गया और सफल आयोजन को लेकर सभी काफी प्रसन्न रहीं।
कार्यक्रम में समिति की ओर से अध्यक्ष मंजू बुबना, सचिव प्रीति बैरोलिया, कोषाध्यक्ष डॉली सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर नीलम बैरोलिया, सरोज सर्राफ, आशा बुबना, रीना अग्रवाल, मंजू मुरारका, अनुराधा अग्रवाल, नमिता गोयंका एवं दीप्ति खंडेलवाल सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा समय-समय पर कन्या जन्मोत्सव, गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग, बच्चों के लिए शैक्षणिक प्रतियोगिताएं एवं अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन करती आ रही है। समिति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और समाज में सकारात्मक सोच का संचार करना है।


