Madhubani News :तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बालक को कुचला. ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर जमकर काटा बवाल.

0 182
AD POST

अजय धारी सिंह

मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र स्थित रहुआ संग्राम पंचायत के इस्लामपुर में टोला में बुधवार सुबह लगभग 9 बजे तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ने एक 12 वर्षीय बालक को कुचल दिया. जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भेजा से मधेपुर जानेवाली मुख्य सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बालक को कुचला

ग्रामीणों द्वारा बुधवार को लगभग पाँच घंटे तक सड़क जाम किया गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे इस्लामपुर टोला निवासी मो० अनवर का 12 वर्षीय पुत्र खुर्शीद आलम साइकिल से दुकान जा रहा था. तभी मिट्टी लदा हुआ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर भेजा कि ओर से रहुआ संग्राम की तरफ से जा रही थी. इसी दौरान इस्लामपुर मोड़ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से लड़का सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर के चक्का तले वह कुचला गया. ट्रैक्टर की चोट से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी बालक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मधेपुर लाया गया. जहाँ पीएचसी पर मौजूद चिकित्सक डॉ० हरेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

*

AD POST

डॉ० द्वारा बालक को मृत घोषित किये जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे घटना स्थल के निकट सड़क पर टेम्पो, बाँस-बल्ला, लकड़ी का गट्ठर इत्यादि अवरोधक चीजें रख कर यातायात अवरूद्ध कर दिया. मृतक के परिजन सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर स्वामी से मुआवजा देने की अपनी माँग पर अड़े थे और उन्होंने सड़क जाम कर रखा था. मृतक के चाचा मो० सलीम ने बताया कि बगल स्थित टेकनाटोल निवासी राजकुमार यादव के ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है. दुर्घटना के बाद जख्मी बच्चे को इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी तक राज कुमार यादव साथ गए थे. पीएचसी पर बालक को मृत घोषित कर देने के बाद ट्रैक्टर स्वामी वहाँ से लापता हो गया. ट्रैक्टर स्वामी को घटनास्थल पर बुलाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की माँग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

5 घंटे तक मुख्य मार्ग को किया जाम, कोसी तटबंध से वाहनों का परिचालन.

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सीओ पंकज कुमार सिंह, आरओ अतहर जमील, मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, भेजा थाना के एसआई सुदर्शन राम, पीएसआई वशिष्ट कुमार, एएसआई उमेश पांडेय पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. प्रशासन और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच लंबे समय तक चली वार्ता के बाद बुधवार अपराह्न दो बजे के बाद सड़क जाम हटवाया गया. लगभग 5 घंटे तक चली सड़क जाम के दौरान आम यात्रियों सहित स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग 5 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर कोसी तटबंध से वाहनों का परिचालन किया गया.

पुलिस ने विरोध के बाद दर्ज की प्राथमिकी, कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाही.

गुरुवार को इस्लामपुर टोला निवासी मृत बालक खुर्शीद के दादा मो० रफीक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में भेजा टेकना टोला निवासी ट्रैक्टर चालक मुकेश यादव को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उनके परिजन तैयार हुए. तब जाकर उन्होंने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:50