MADHUBANI-शराब कारोबारियों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया शराब कारोबार का अड्डा, स्कूल से भारी मात्रा में शराब बरामद, एचएम गिरफ्तार
MADHUBANI शिक्षा के मंदिर व स्वास्थ्य केंद्र को शराब कारोबारियों ने अपना अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। अब ताजा मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव का है, यहां एक मध्य विद्यालय में उत्पाद बिभाग की टीम ने गुप्त सुचना पर छापेमारी की जिसमें 802 लीटर विदेशी शराब व 24 लीटर बीयर बरामद किया गया। इसके बाद कार्यबाई करते हुए विद्यालय के एचएम विमल सदाय को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग छापेमारी को पूरी गोपनीयता से किया इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम जब स्कूल के पास पहुंची तब आसपास शराब की कई खाली बोतल दिखी। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम में शामिल अविनाश कुमार और आशुतोष कुमार ने सैप व कॉन्स्टेबल के साथ स्कूल के कैम्पस में प्रवेश किया तो उन्हें एक व्यक्ति बैठा मिला जिसने अपना परिचय उक्त विद्यालय के एचएम विमल सदाय के रूप में दिया। जिसके बाद उत्पाद बिभाग ने स्कूल का ताला खुलबाया और कमरे के बाद स्टोर में छापेमारी की, जिसके बाद भारी मात्रा में शराब देख अधिकारी हैरान हो गए। तब विमल सदाय ने पूछत
Comments are closed.