MADHUBANI:झंझारपुर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी,1.18 की हुई लूट

288
AD POST

अजयधारी सिंह

मधुबनी। झंझारपुर मुख्यालय में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र के बेहट उत्तरी में जेल के पीछे वाली सड़क पर मंगलवार की सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. तीन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी से 1 लाख 18 हजार 840 रुपये लूट कर बाइक से फरार हो गये. घटना को 3 अपराधियों ने अंजाम दिया.

*3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, 1.18 की हुई लूट.*

मिली जानकारी के अनुसार शहर के ठीक बीच हुई लूट की घटना में अपराधियों ने पिस्टल का भी प्रयोग किया. घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी लखनौर निवासी सुशील कुमार ठाकुर अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी अपने कैश कलेक्शन के काम पर थे. वह झंझारपुर पुरानी बाजार के डेलीवेरी प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 69,000 रुपया प्राप्त कर अमेजॉन काउंटर पर पहुँचे. यहाँ भी सुशील ने लगभग 49,000 रुपया कैश प्राप्त किया. फिर वह वहाँ से दूसरे जगह कलेक्शन के लिए निकला. तभी पहले से घात लगाए हुए दो अपराधियों ने उसे मैथिली भाषा में रुकने के लिए कहा, जिस पर वह रुक गया. यह स्थान अमेजॉन ऑफिस से महज 20 से 30 मीटर की दूरी पर है.

AD POST

*12 वर्ष से इस कंपनी के लिए कैश कलेक्शन का कार्य करता है सुशील.*

सुशील जब तक कुछ समझता तब तक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया और झपट्टा मारकर उससे बैग छीन लिया. बैग लेने के बाद सभी अपराधी मुख्य सड़क होते हुए फरार हो गया. घटना के बावत कर्मचारी से पूछने पर सुशील ने बताया कि वह लगभग 12 वर्ष से इस कंपनी के लिए कैश कलेक्शन का कार्य करते आ रहे हैं. इससे पहले कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. घटना की सूचना तत्काल झंझारपुर आरएस ओपी थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही फौरन थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना से जुड़ी हर एक बिंदु का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी उन्होंने वरीय अधिकारियों को दी.

*व्यवहार न्यायालय, एसडीपीओ और एसडीओ कार्यकाल के नजदीक हुई घटना.*

आपको बता दें कि झंझारपुर जेल और
झंझारपुर व्यवहार न्यायालय काफी सटा हुआ है. साथ ही 50 से 100 मीटर की दूरी पर एसडीपीओ और एसडीओ का कार्यकाल भी है.
घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. पूरे घटना के प्रकरण में पीड़ित एजेंट को गोली नहीं लगी है, सुशील पूरी तरह सकुशल है. वहीं घटनास्थल पर झंझारपुर एसडीपीओ के प्रभार में रहे फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने भी पहुँच कर मामले के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी ली और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही. लेकिन इस घटना को दिन दहाड़े अनुमंडल मुख्यालय में अंजाम देकर अपराधियों ने अनुमंडल पुलिस को खुली चुनौती दी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

07:19