Madhubani Holi News 2022:सत्य की जीत और एकता का प्रतीक: गुणानंद यादव

होली मिलन समारोह. हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन. 

259

मधुबनी: नगर निगम के भावी प्रत्याशी, समाज सेवी और बसुआरा के पूर्व मुखिया गुणानंद यादव ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन. रंगों का त्योहार होली को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन नगर निगम के विवाह भवन में किया गया.

गुणानंद यादव द्वारा किये गए होली मिलन समारोह में भारी संख्या में समर्थक जुटे हुए थे. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए गुणानंद यादव ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है. होली सत्य की जीत और सामाजिक एकता का प्रतीक है. गुणानंद यादव ने कहा कि सत्य की जीत के प्रतीक होली के पवित्र मौके पर सत्य को जीवन में उतारने के साथ हुडदंग से बचना चाहिए. कार्यक्रम में होली के धार्मिक महत्व पर चर्चा करते हुए पूर्व मुखिया ने कहा कि प्राचीन काल से ही होली की बड़ी महत्ता चली रही है. सत्य की जीत के साथ-साथ सामाजिक-राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होली पर समाज की खुशी, समाजसेवा का संकल्प लेना चाहिए.

होली के अवसर पर पुराने सभी भेदभाव को भूलकर फिर से प्रेममय वातावरण बहाल रखने में सहयोग करना चाहिए. रंग-बिरंगे रंग-गुलाल की तरह रंगीन जीवन के हर पल को खुशियां से सराबोर रखना चाहिए. इससे समाज में शांति और खुशी का वातावरण बहाल होता है. होली पर सामाजिक सौहार्द के साथ पानी के दुरुपयोग से बचने के लिए सूखी होली की परंपरा को अपनाना जरूरी हो गया है. समय के साथ जल की अहमियत बढ़ती ही जा रही है. सभी को सूखी होली मनाने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाइयों ने यहाँ आकर इस भाईचारे को मजबूत किया है. होली में लोग अपने पिछले गीले शिकवे भूलाकर गले मिल जाते हैं. मैं आप सबसे और खुद भी ये प्रण लेता हूँ कि आज हम सभी दूसरे का गीला शिकवा भूलाकर गले मिल जाएँ.

इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में सुनील नायक, वीरेंद्र निधि, पंकज कुमार, पूर्व मुखिया अरूण झा, कृष्णदेव यादव, रत्नेश्वर राय, पप्पू यादव, राम सोगारथ यादव, अभयानंद झा, डॉ० अशोक पासवान, दशरथ ठाकुर, अवधेश अग्रवाल, विदेश चौधरी, राजकुमार साह, टुनाई कारक, राजकुमार मिश्र, श्यामल किशोर मिश्र, अवधेश मिश्र, मंटू तिवारी, बब्बू सिंह, दिनेश ठाकुर, पप्पू चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, रामचंद्र शर्मा, उमेश यादव, राजकुमार चौपाल, लालबाबू यादव, अमरनाथ चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्टर: अजय धारी सिंह
कैमरामैन: बैजू पंजियार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More