Madhubani:पिस्तौल सटाकर सीएसपी संचालक 2.45 लाख रुपए और मोबाइल लूटे। पीएनबी उमगांव से पैसा लेकर लौट रहे थे संचालक
अजय धारी सिंह
*मधुबनी:* जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव के समीप दिन दहाड़े दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल सटाकर पीएनबी के सीएसपी संचालक से दो लाख पैंतालीस हजार रुपये लूट फरार हो गए। उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर हुई घटना गुरुवार करीब साढ़े तीन बजे की बताई गयी है।
*पिस्तौल सटाकर सीएसपी संचालक 2.45 लाख रुपए और मोबाइल लूटे।*
पीड़ित सीएसपी संचालक बरही गांव निवासी संत कुमार रॉय ने बताया कि पीएनबी बैंक उमगांव ब्रांच से करीब साढ़े तीन बजे पैसा निकासी कर वापस अपने गांव बरही स्थित सीएसपी पर लौट रहे हैं थे। इसी क्रम में पीछा करते हुए एक बाइक सवार दो की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव के समीप घेर लिया। फिर एक अपराधियों ने पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे अपराधी ने मारपीट कर पीठ पर टंगे बैग, जेब में रखे दो मोबाइल फोन, बाइक की चाभी छीनकर फरार हो गए। उक्त बैग में दो लाख पैंतालीस हजार रुपये समेत चेकबुक व ग्राहकों के बैंक खाता रखा हुआ था।
*डीएसपी ने किया घटना का जांच और क्या कहा….*
इधर घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार समेत हरलाखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी ने सीएसपी संचालक से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर पीछे एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को खंगाला। घटना के संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि अपराधियों को जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस अथक प्रयास में जुटी हुई है। विदित हो कि विगत साढ़े तीन वर्ष पूर्व भी इसी जगह सीएसपी संचालक संत रॉय से अपराधियों ने दो लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिए थे।
Comments are closed.