Madhubani Crime News -बेनीपट्टी से लापता य़ुवा पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट का अधजला शव बरामद, बोरे मे बंद मिला शव
बेनीपट्टी से लापता युवक का अधजला शव बरामद, बोरे मे बंद मिला शव
मधुबनी:
बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी बाजार के चन्द्रशेखर झा के छोटे भाई पत्रकार व आर टी आई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा का अधजला शव बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या 52 के समीप उरेन गांव से बोरे में बंद बरामद हुआ है। वही बुद्धिनाथ झा का अधजला शव बरामद होने से उसके परिवार कोहराम मच गया है। वही इस घटना के बाद स्थानिय लोगो में स्थानिय लोगो के साथ साथ पत्रकारों में रोष व्याप्त देखा जा रहा है। तथा इस मामले की जो भी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
बताया जाता हैं कि बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर 23 वर्षीय अपने छोटे भाई बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के विगत 9 नवम्बर की रात से गायब होने की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए आरोप लगाया था। उनके मुताबिक किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के फर्जी नर्सिंग होम संचालकों, डॉक्टरों व कर्मियों ने उनके भाई को लापता कर दिया है। आवेदन में कारण बताते हुए वादी ने बताया था कि उर्फ अविनाश विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले नर्सिंग होम व डॉक्टरों के विरुद्ध एक मुहिम चला रहा था, जिससे वे लोग उससे नाखुश रहते थे। सीसीटीवी में तकरीबन 9.30 बजे मृतक अंतिम बार देखा गया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले मौत होने की बात सामने आ रही है।बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस जाँच-पड़ताल में जुटी हुई थी। अब शव मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं की जाँच करते हुए पुलिस अतिशीघ्र अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। पुलिस द्वारा इस हत्या में शामिल किसी भी अपराधियों को बख्शे नहीं जाने की बात भी कही गयी है।
Comments are closed.