अंडर-11 में आदित्य और सौम्या बने चैंपियन
मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शनिवार, 22 नवंबर को गिरधारी नगर भवन (टाउन हॉल) में हुआ। अंडर-11 बालक वर्ग में डॉन बॉस्को स्कूल के आदित्य कुमार विजेता बने, जिन्होंने विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर के आयुष कुमार को हराया। वहीं बालिका वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल की सौम्या श्री ने खिताब अपने नाम किया।
अंडर-9 में सूर्यांशु और भावना ने लहराया परचम
अंडर-9 बालक वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल के सूर्यांशु कुमार पासवान विजेता रहे, जबकि बालिका वर्ग में विवेकानंद मिशन विद्यापीठ जूनियर की भावना कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। विभिन्न वर्गों में उपविजेता और तृतीय-चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन
यह प्रतियोगिता 21 और 22 नवंबर को आयोजित हुई, जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-9 और अंडर-11 कैटेगरी में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता मुकेश रंजन और सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने किया था।
READ MORE :Jamshedpur News :एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों ने 12 वीं के बच्चों को दिये करियर बनाने के टिप्स
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया
फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन कुमार, मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार और एलआईसी विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छोटे बच्चों के लिए ऐसे आयोजन प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए होंगे चयनित
इस प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ी 27–28 नवंबर को पटना में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय हंड्रेड मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर के चयन भी इसी आधार पर होंगे।
मधुबनी बैडमिंटन एसोसिएशन का गौरवशाली इतिहास
मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया और टीम ने बताया कि पिछले 38 वर्षों में एसोसिएशन ने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है। वर्ष 1987 में स्थापित यह संघ भारतीय बैडमिंटन के प्रमुख मंचों में से एक रहा है। गिरधारी नगर भवन में अब तक प्रकाश पादुकोण, मधुमिता बिष्ट, राजीव बग्गा, साइना नेहवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
खेल प्रेमियों का व्यापक सहयोग
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एमबीआई मृत्युंजय सिंह, रेफरी सुभाष कुमार, खिलाड़ी आदित्य धनराज, राहुल शंकर पंजियार, हेमंती कुमारी, पीयूष कुमार, यशवर्धन, आशिफ, अभिनव सहित अनेक खेल प्रेमियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


