मधुबनी जिला के नेपाल बॉर्डर के पास खेत में काम कर रहे किसान को नेपाली पुलिस ने पीटा, जयनगर के बेतौन्हा गांव की घटना ।
अजय धारी सिंह
मधुबनी: मधुबनी जिला के नेपाल बॉर्डर के पास खेत में काम कर रहे किसान को नेपाली पुलिस ने पीटा। घटना जयनगर थाना के बेतौन्हा गांव की है। किसान अपने खेत में गेहूं फसल कटाई कर रहा था इसी दौरान नेपाली पुलिस के साथ बकझक हुआ और नेपाली जवान ने किसान रामानंद सिंह की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों ने भी नेपाली पुलिस जवान को पकङ कर मारपीट कर एसएसबी के हवाले कर दिया , घायल किसान को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने किसान की गंभीर हालत देखते हुए इलाज को आगे रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीओ, डीएसपी ,एसएसबी कमांडेंट घटनास्थल पर पहुंच कर हालत का जायजा लिया । वहीं नेपाल के सिरहा जिले के एसएसपी के अलावे दर्जनों की संख्या में दोनों देशों के पुलिसकर्मी मौजूद थे। दोनों देशों के प्रशासन व सीमावर्ती इलाकों के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद मामले को शांत कराया गया ।
डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि किसान अपने खेत पर काम कर रहा था। लाॅक डाउन के कारण नेपाली पुलिस को गलतफहमी के कारण दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों में झड़प हुई। दोनों पक्षों को समझाकर मामला सामान्य किया गया। हालाँकि मामले में डीएसपी कैमरा पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
Comments are closed.