मधेपूरा -कन्या मध्य विद्यालय चौसा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी

0 577
AD POST

AD POST

कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेम दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी। आयोजित जयंती समारोह में शिक्षकों और बच्चों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। समारोह में वक्ताओं ने देश को आजादी दिलाने में नेताजी की अहम भूमिका और उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दुहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विजय पासवान और संचालन बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने किया।प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने बच्चों को नेताजी के आदर्शो पर चलने व उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात कही और सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में नेताजी की अहम भूमिका थी। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन और देश को अंग्रेजी दासता से मुक्त कराने में सुभाष चन्द्र बोस ने अहम भूमिका निभाई थी। नेताजी ने लोगों को दिये संदेश में कहा था कि सबसे बड़ा अपराध वह है जो अन्याय का सहन और गलत के साथ समझौता करता है।उन्होने विषम परिस्थिति में भी अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद रखने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों ने उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान, शिक्षक रिजवाना इसराइल, हकीम उद्दीन, संजय कुमार सुमन, बिंदु कुमारी, संजीवानंद,उमेश प्रसाद यादव,अमीम आलम , बिंदुला कुमारी, रेहाना खातून, विभा कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, राजीव नंदन ,शुभम कुमारी,बाल संसद की प्रधानमंत्री साक्षी कुमारी, उपप्रधानमंत्री गुंजन कुमारी, मंत्री चंचल कुमारी, निधी राज,शिवानी कुमारी, मौषम कुमारी समेत बाल संसद एवं मीना मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:46