प्रणव वर्मा
मुरलीगंज,मधेपुरा
मुरलीगंज थाना अंतर्गत मीरगंज चौक पर बीते मंगलवार की संध्या समय अद्भुत नजारा देखने को मिला । मुरलीगंज थाना प्रभारी श्री राजेश कुमार अपने सहायक कांस्टेबल के साथ , चौक स्थित पान/चाय दुकान के ईर्द-गिर्द चहलकदमी करते नजर आए । इस दौरान जो भी आमजन सिगरेट खरीद कर धुम्रपान करने की कोशिश करते , थाना प्रभारी बिजली की रफ्तार से उसके पास पहुंचते और उनका फोटो खींच लेते ; इसके बाद चालान रसीद निकाल कर उस व्यक्ति का नाम , अभिभावक का नाम , पता पूछकर लिख कर चालान रसीद थमा देते और 200/- रूपये वसूल करते । इस तरह के औचक कारवाई से धुम्रपान करने वालों में खलबली मच गई । अधिकतर आमजनों के लिए यह हैरानी की बात थी कि आखिर क्या हो रहा है । वहीं कुछ जागरूक जनता ने इस कारवाई से काफी खुश नजर आए । स्थानीय शिक्षक सह समाजसेवी विवेक यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी और धुम्रपान जैसी भयानक संकट से निपटने में सहायता मिलेगी ।वहीं स्थानीय निवासी रिपू वर्मा ने कहा कि मुरलीगंज थाना का यह सराहनीय कार्य है जिसमें आम नागरिकों को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए और अपने युवा वर्ग को इस धुम्रपान जैसे जानलेवा आदतों से मुक्त कराना चाहिए । वहां उपस्थित नागरिकों को थाना प्रभारी ने धुम्रपान के हानिकारक पहलुओं से अवगत कराया और इससे संबंधित ढेर सारी जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर अलग अलग सजा का प्रावधान है । समाज को इस जानलेवा आदतों से अवगत कराने के उद्देश्य से सरकार टेलीविजन , अखबार , रेडियो आदि साधनों के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है लेकिन अभी भी सत प्रतिशत जागरूकता नहीं आइ है । थाना प्रभारी के साथ “धुम्रपान मुक्त” समाज बनाने के लिए वहां उपस्थित नागरिकों ने संकल्प लिया ।इस संकल्प समुदाय में जीवन कुमार , मनोज ठाकुर , आशीष कुमार , मो० अफजल , मधुर कुमार , नीतीश कुमार , अमित यादव आदि मौजूद थे ।
