मधेपूरा-
चम्पारण-न्यूज के संस्थापक सह प्रबन्ध -संपादक अतुलकश्य ने वरिष्ट पत्रकार संजय कुमार सुमन को “चम्पारण-न्यूज” हिन्दी न्यूज वेब पोर्टल का उप-सम्पादक नियुक्त किया है।
ज्ञात रहे ही वरिष्ट पत्रकार संजय कुमार सुमन कई मिडीया समूह व वेब पोर्टल को अपना सेवा दे चुके है।
इनके मार्गदर्शन में कोशी और सीमांचल के सभी संवाददाता कार्य करेगे। इस बात की पुष्टि चम्पारण न्यूज़ के प्रबंध सम्पादक अतुलकश्यप ने चम्पारण न्यूज टीम के मोतिहारी कार्यालय के मासिक बैठक में की है।
बैठक में उपस्थित चम्पारण न्यूज टीम के सभी सदस्यों ने चम्पारण-न्यूज उप-सम्पादक संजय कुमार सुमन को हार्दिक बधाई दी।
ज्ञात रहे मधेपुरा जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सुमन पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक आधे दर्जन से अधिक पुरस्कार को पा चुके हैं। इसके पूर्व श्री सुमन को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहब डा० अम्बेदकर नेशनल फेलोशिप एवार्ड 2013, प्रेमचंद लेखक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके हैं।इसके अलावे ”सहित्य सुमन”की उपाधि से अलंकृत किये जा चुके है।
युवा पत्रकार संजय कुमार सुमन चौसा निवासी रामोतार आनंद एवं मंजूलता भारती के द्वितीय पुत्र हैं। श्री सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है वर्तमान में संजय कुमार सुमन ‘कोसी एक्सप्रेस’,’बिहार झारखंड न्यूज़’,’बिहार न्यूज़ लाइव’ वेब पोर्टल के साथ-साथ कोसी टाइम्स के “उपसम्पादक” और आलोक प्रसंग पत्रिका के ‘विशेष संवाददाता’ के तौर पर अपनी सेवा प्रदान कर रहे है
श्री सुमन के उपसम्पादक बनाये जाने पर इण्डियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही,प्रदेश महासचिव दयानंद भारती,कोसी टाइम्स डिजिटल के सम्पादक प्रशांत कुमार,आलोक प्रसंग पत्रिका के प्रधान सम्पादक आलोक आशीष,न्याय मार्ग हिन्दी दैनिक के प्रबन्धन सम्पादक रंजीत सम्राट,कोसी एक्सप्रेस वेब पोर्टल सम्पादक कुणाल किशोर,बिहार झारखंड न्यूज़ के सम्पादक रवि झा,चम्पारण न्यूज़ के संस्थापक सदस्य डीएन कुशवाहा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सुमन बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।
विगत 24 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न हिन्दी दैनिक में कार्य करने के साथ अाधुनिक दौर के वेब पोर्टल पत्रकारिता व सोशल मिडिया के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाया है।पत्रकारों ने श्री सुमन के पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छे योगदान, रचनात्मक कार्य, बेहतर प्रदर्शन व उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में कोसी अंचल में श्री सुमन किसी परिचय के मोहताज नही है।
Comments are closed.