मधेपूरा-मुरलीगंज मे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर सभी क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं में एक नई उत्साह9
पुरूषोत्तम कुमार सिंह
मधेपुरा। सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय से लेकर घर दरबाजे तक माँ सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर सभी क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं में एक नई उत्साह देखने को मिल रही है जहां तक कि कितने सार्वजनिक संस्थानों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने एवं माइक व लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सामूहिक आवेदन देकर प्रमीशन भी लेने का प्रयाश में है।
बताते चले कि विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा-अर्चना इस वार अन्य वर्षों की भांति इस वार एक नये उमंग के साथ तैयारी करते देखें जा रहे है। यह क्षेत्र कोसी माँ आँचल में बसने वाली क्षेत्र माना जाता है।यहाँ अधिकांशतः गरीब किसान व मजदूर ही निवास करते है लेकिन यहाँ के लोगों के दिलों में भक्ति भावना भी कूट-कूट कर भरी होती है।यहा तक की बच्चे से लेकर बूढ़े तक में माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा व विश्वास भरी होती है ।माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर इस क्षेत्रों के सभी युवा/युवतियों ने 15 दिनों पहले से ही इसके तैयारी में लगे हुए थे। जहां कलाकारों ने भी माँ शारदे की प्रतिमा को सजाने संवारने में जुटे है।
Comments are closed.