
संजय कुमार सुमन
मधेपुरा।
चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पश्चिमी में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर रविवार के सुबह 10 बजे लोक शिक्षा केंद्र के वरीय प्रेरक रामचरित्र मेहता प्रेरक सुनीता कुमारी एवं भीटी नवसाक्षरों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई ।
उसके तत्पश्चात बाद गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण भी किया गया । इस कार्यक्रम में लोक शिक्षा केंद्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलौत पश्चिमी के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार राजन’, चौसा पश्चिमी के जिला परिसद अनिकेत कुमार मेहता, पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव,फुलौत पश्चिमी के मुखिया पंकज कुमार मेहता ,फुलौत पश्चिमी के समिति अर्जुन राय, फुलौत पूर्वी के उप मुखिया सोनू मालिक, पिंटू रॉय,रोहित कुमार, अंजय राय समिति पप्पू खान वार्ड नंबर 5 के वार्ड कमिश्नर शंकर कुमार शाह,पिंटू राय, रंजीत कुमार महतो ,रोहित कुमार, मेहता ,शहंशाह कैफ आदि मौजूद थे। घोषई लोक शिक्षा केन्द्र में भी एक समारोह का आयोजन कर गाँधी जयंती मनाई गई। मौके पर घोषई मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक वकील राम,मुकेश कुमार मनी समेत कई लोगों ने गांधी-शास्त्री जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा किया गया।लोक शिक्षा केन्द्र चौसा में भी गाँधी जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रेरक किशोर पासवान,अंजू कुमारी समेत लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
