मधेपुरा-गायत्री शक्ति पीठ सहरसा के तत्वाधान में प्रमंडलीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है

167

SANJAY KUMAR SUMAN

संजय कुमार सुमन 
मधेपुरा।

जिले के चौसा स्थित पंचनारायण कॉंप्लेक्स  एयर टेल टावर चौसा परिसर में गायत्री शक्ति पीठ सहरसा के तत्वाधान में प्रमंडलीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है।  जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कुरीति,युवा संगोष्ठी एवं गायत्री परिवार के कार्यक्रम पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई।
गायत्री परिवार के जिला ट्रस्टी ललन कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को बीडीओ श्री वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार के सारे मनुष्यों में वे सारी क्षमतायें तथा विशेषतायें सन्निहित रहती हैं, जो किसी एक में भी हो सकती हैं और जो उन्नति पथ पर किसी का संवहन करने वाली होती है। आवश्यकता केवल अपने अध्यवसाय द्वारा उन्हें जगाने और काम में लाने की होती है। शक्तियों का उपयोग शक्तियों को बढ़ाता है, और बढ़ी हुई शक्तियाँ मनुष्य को उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर करती रहती हैं।उन्होने कहा कि हमारे समाज में आज भी कई बाधाए हैं जिन्हें दूर किया जाना चाहिए। यह तभी सम्भव है जब तक हम शिक्षित नही होंगे।हमलोग आज भी शिक्षा में पीछड़े
हुए हैं।अब तक मात्र 65 प्रतिशत ही शिक्षित हो पाये हैं।हम अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें।गायत्री परिवार सामाजिक परिवर्तन कर रहें जो कबीले तारीफ है। इसके कार्यक्रम सफल हो हमारी कामनाये हैं। बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.उत्तम कुमार ने कहा कि मनुष्य जब अपने को कर्तव्य कर्मों की शान पर चढ़ाता है, परिश्रम एवं पुरुषार्थ की आग में तपाता है तो उसके भीतर सोया पड़ा नेता, समाज सुधारक, लेखक, धर्मप्रचारक, वैज्ञानिक, कलाकार, सन्त अथवा उद्योगपति जाग कर ऊपर उभर आता है। हम जाति,धर्म और वर्ग में बटे हुए हैं जिसके कारण हमारा सामाजिक विकास नही हो पा रहा है।शिक्षा के राजनीति के कारण शिक्षा का स्तर गिर रहा है जो सोचनीय विषय है। पूर्व प्राचार्य प्रो.नवल किशोर जायसवाल ने कहा कि जब तक हमारे युवावर्ग नैतिकता,संस्कारिक,
शिक्षित नही होंगे तब तक हमारे समाज का विकास नही हो सकता है। हमारे कथनी और करनी में भी काफी फर्क हो गया है जो सही नही है।सही जानकारी के अभाव के कारण समाज में अनेक तरह की बुराइयां हो गई है जिसे गायत्री परिवार दूर करने का प्रयास कर रही है। डा.सुरेश प्रसाद साह ने कहा कि हम अपने कार्य और कर्तव्य के प्रति संजीदा नही है जिसके कारण हमारा और हमारे समाज का विकास रुक गया है। हमारी सोच भी ठीक नही है। आपस में विचारो आदान प्रदान रुक गया है जिसके कारण सही गलत का अंतर समझ में नही आ रहा है।
कार्यक्रम को गायत्री परिवार मधेपुरा के मुख्य ट्रस्टी रमेश चंद्र भगत,जिला संयोजक अयोध्या शरण,
उदाकिशुनगंज के प्रखंड संयोजक दुर्गानंद,ग्वालपाड़ा के सुनील गुप्ता,मधेपुरा के इन्द्रदेव सहनी,कुमारखंड के रामनारायण यादव,प्रह्लाद शर्मा,वकील राम,चंदा देवी,आशा देवी,इंदु देवी,गीता देवी,सुनील अमृताँशु,सीता देवी,शीतल कुमारी,कोमल कुमारी,नेहा कुमारी,देवांशु कुमार देव,पूर्व जिला संयोजक गोपाल साह,पूर्व प्रखंड संयोजक प्रमोद प्रियदर्शी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर नेहा कुमारी और कोमल कुमारी ने आये हुए अतिथि का स्वागतगान सॆ स्वागत किया जबकि चक्रधर मेहता ने कई भक्ति गीत को प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण प्रखंड संयोजक कुंजबिहारी शास्त्री ने पढ़ा और कार्यक्रम का संचालन भी किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More