रविकांत कुमार
मुरलीगंज(मधेपुरा)
मुरलीगंज के मुख्य हाटबाज़र के समीप एन एच107 पर सड़क से महज दो फ़ीट की ऊँचाई पर है दौ सौ के भी ए का दो ट्रांसफॅमर जो किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। सहर्षा और पूर्णिया मुख्य सड़क मार्ग पर मुरलीगंज हाटबाजार झील चौक नजदीक बेंगा पुला के पास पिछले कई वर्षो से दो बड़े बिजली की ट्राँफार्मर सड़क से महज दो फ़ीट की ऊँचाई पर लग हुआ है, शहर के अति व्यस्त बाजार होने के कारण वहाँ काफी भीड़ भाड़ लगा रहता है।उसी जगह टेम्पो वाले भी अपना टेम्पो स्टेण्ड भी बना रखा है,मुरलीगंज में
बस और टेम्पो स्टेण्ड व्यवस्थित नहीं रहने के कारन यत्र तत्र बैंगा पुल के आसपास टेम्पो व रिकशा ठेला आदि का जमावड़ा लगा रहता है ।आंशका बनी रहती है की किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।लेकिन सबन्धित निकाय के अधिकारी मौन है,स्थानीय बाजार वासी कहते है की बिजली विभाग को सिर्फ बिजली बिल से मतलब होता है यह कई वर्षों से ये स्थिति बनी हुई है,हमेशा एक डर सा लगा रहता है की कही कोई घटना न घट जाये।बिजली विभाग मौन बैठी है की शायद किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहा हो। जानकारी अनुसार वर्ष 2008 में आई प्रलयकारी बाढ़ में ध्वस्त बैंगा नदी पुल के बाद नई पुल का निर्माण हुआ जिसे काफी ऊँचा करके बनवाया गया,लेकिन वहाँ जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था पुल और नए सड़क के बनने से वो ट्रांसफार्मर काफी निचे आ गया है जिसे आसानी से छुआ जा सकता है।स्थानीय एक दुकानदार ने बताया की कुछ दिन पहले एक महिला सट गई जिसे करेंट लगी लेकिन उपरवाले की कृपा से उसकी जान बच गई।लेकिन ये भी सच है की हर बार खुदा मेहरबान नहीं होता।वही मुरलीगंज चेंबर्स आफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र ने बताया की इस समस्या की जानकारी उप विधुत केंद्र मुरलीगंज के अधिकारियो को लिखित एवं मौखिक रूप से विभागीय अधिकारी को कई बार आवेदन दी गई है ,लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की जब तक कोई बड़ी दुर्घटना ना घट जाए तब तक शायद बिजली विभाग के अधिकारियो की नींद नहीं खुलेगी।कनीय अभियंता विद्युत उपकेन्द्र मुरलीगंज के रविआनंद ने स्वीकारते हुए कहा की वो ट्रांसफार्मर सड़क से निचे हो गया है, उसपर आरएन एम द्वारा काम होना था ,विभाग की तरफ से इस कार्य के लिए अनुसंसा की गई है,हम प्रयासरत है की जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जायेगा
Comments are closed.