प्रणव वर्मा
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज से कुछ ही दूरी पर कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में बीते दस दिसंबर को शनिवार की रात अधिवक्ता मो. नोमान के घर में चोरो ने लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गयाब् । आँगन की और घर जाने वाले रास्ते में एक लोहे की मजबूत ग्रील थी जिसको चोर ने काट कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली पीड़ित नोमान ने बताया कि वह कुछ दिनों से अपने सहरसा स्थित आवास पे ठहरे हुए थे ओर चोर ने घर में किसी को नही देख चोरी की घटना को अंजाम दे दिया । इस दौरान चोर ने घर का ग्रील काट दिया तथा गोदरेज और अलमीरा का ताला और लॉकर तोर कर सोने की अंगूठी ,चैन, बाली,कपड़े शादी का जोड़ा, महिलाओं के कई जेवर जात तथा बिजली से चलने वाले कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और उन्होंने बताया कि ठंड में पहनने के लिए कुछ कपड़े भी लाये थे तथा अन्य लाखों की संपत्ति लूट कर चले गए। घटना की जानकारी जब मोहम्म्द नोमान को मिली तो वो तुरंत अपने सहरसा निवास से अपने मूल आवास पहुंचे और इस घटना की छानबीन शुरू कर दी । उन्होंने बिना विलंब किये हुए अपने नजदीकी थाना कुमारखंड में उसके घर दूध पहुचाने वाले स्थानीय युवक सुधीर कुमार तथा उनके साथी पिंटू कुमार,पंकज कुमार,प्रभाष कुमार के विरुद्ध थाना में नामजद प्राथमिकी थाना कांड संख्या 222/16 दर्ज करवाया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष निजमूल हक़ ने बताया कि घटना को लेकर नामजद युवक के विरुद्ध छापामारी शुरू कर दी गयी है
