चौसा,मधेपुरा
समान काम,समान वेतन,सेवाशर्त,पुरानी पेंशन योजना,ऐच्छिक स्थानांतरण,मृत शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकम्पा, नियमित शिक्षकों की भाँति सम्पूर्ण सुविधा आदि माँगों को लेकर सोमवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों ने हड़ताल या तथा सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर उन्हें बंद करवाया तथा बीआरसी में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस मौके पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति मधेपुरा के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने ने कहा कि हड़ताल की लिखित सूचना प्रखंड जिला एवं बिहार के तमाम पदाधिकारियों को दिया गया इसके बावजूद भी बिहार सरकार शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता करना उचित नहीं समझी मजबूरन हड़ताल पर आना पड़ा और हड़ताल पूरे प्रखंड में पूरी तरह से सफल रहा प्रखंड में कुल 106 विद्यालय हैं जो की पूरी तरह से बंद रहा जहां एमडीएम भी बंद रहा ।
मौके पर चौसा प्रखंड शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य सुनील कुमार,पंकज कुमार भगत,भालचन्द्र मंडल,कुमार राजीव रंजन,सुनील कुमार यादव,बिगनेस राय, पंकज कुमार यादव,निरंजन सिंह,रामप्रकाश रेणु, बीरबल यादव, सिंह,किशोर कुमार,इंद्रदेव राय, सुभाष पासवान, अशोक दास, प्रणव कुमार,मणिलाल मणि, कंचन निराला कुमार राजीव रंजन सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।
Comments are closed.