सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लातेहार पहुचे सीएम,
लातेहार-
सरकार आपके द्वार कार्यालय के तहत झारखंड मुख्यमंत्री समेत सूबे के मंत्री,अधिकारी आज लातेहार पहुचे। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अधिकारियो का स्वागत गान गा कर अभिनन्दन किया। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और लातेहार उपायुक्त, मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य मंत्री और उनके अधिकरियों सरकार की उपलब्धि को गिनाया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड विकास की नींव पंचायत सचिवालय के माध्यम से रखी जा रही है। हमारी मंशा गांवों में अच्छा शासन देना है। अधिकारियो की जवाबदेही तय की गयी है। पहले प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगाते थे, अब पंचायत स्वमसेवक के माध्यम से घर तक प्रमाण पत्र बन कर पहुंचेगा। आवेदन फार्म, प्रमाण पत्र जारी करने का डेट लाइन सब कुछ जारी कर दिया गया है। पंचायत में प्रमाण पत्र का आवेदन जमा होगा और बनने के बाद आवेदक के घर तक पहुंचाया जायेगा।
*सरकार और ग्रामीण के बीच कड़ी का काम करेंगे स्वयंसेवक*
मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकार के कार्य को नई दिशा स्वमसेवक देने। हमे वैसे लोग चहिए जो पंचायत का समुचित विकास चाहते है। स्वम सेवक का पद सेवा भाव वाला जी ऐसे नौकरी न समझे। सरकार गांवों तक रोजगार पहुचाने के लिये कौशल प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराना हमारा उदेश्य है। हम प्रधानमंत्री आवास को सफलता को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत।
*सेवा भाव से जुड़े स्वयं सेवक जिनको नौकरी करना है वे जाये*
सीएम ने अपने संबोधन में कहा पंचायत स्वम सेवक नौकरी और वेतन वाला पद नही। यह सेवा भाव वाला पद है जिनको नौकरी चाहिये वे यहां से निकल जाए। सीएम के इस संबोधन से स्वमसेवको से स्वम सेवक काफी नाराज दिखे और हंगामा किया। मुख्य मंत्री ने उपायुक्त को कहा ऐसे स्वम सेवक को तुरंत हटाये सरकार दबाव में काम नही करती।
*घर की दहलिज पार करके विकास कार्य मे लगी सख़ी मंडल को सलाम*
सख़ी मंडल का कार्यालय पंचायत सचिवालय में स्थापित होगा। गांव की विकास में सख़ी मंडल सकारात्मक योगदान दे रही है। घर घर पहुंच विकास योजनाओं का बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत, झारखंड के गांव समेत घर-घर को उजाला करना सरकार का लक्ष्य हर घर मे बल्ब पहुचायेंगे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,विकाश आयुक्त अमित खरे,ग्रामीण विकास सचिव एन एन सिन्हा, पंचायती राज सचिव वंदना डांडेल, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, लातेहार विधायक प्रकाश राम, हरे कृष्ण सिंह,विधायक आलोक चौरसिया,पलामू उपायुक्त अमित कुमार, गढ़वा उपायुक्त नेहा अरोड़ा, लातेहार उपायुक्त प्रमोद गुप्ता समेत पलामू प्रमंडल के आला अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.