LPG Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ 19 Kg वाला गैस सिलेंडर, दाम में बड़ी कटौती

258

नई दिल्ली। 

बढ़ती  महंगाई के बीच केन्द्र सरकार ने जून महीने के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ी राहत दी

है. आज 1 जून को एलपीजी सिलेंडर  के नए रेट जारी हो गए हैं और 19 किलो वाला कमर्शियल

सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. 19 किलो कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135

रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है.

 कमर्शियल सिलेंडर ₹135 सस्ता हुआ

सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की अच्छी

खासी कटौती कर दी है जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 2,219 रुपये

प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब

2,322 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में 2,171.50 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में कमर्शियल

एलपीजी गैस सिलेंडर अब 2,373 रुपये में मिलेगा. नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.

Singer KK Passes Away: मशहूर गायक KK का निधन, कोलकाता में लाइव परफार्म कर रहे थे, गिरे और बाद में दम तोड़ दिया

1 मई को बढ़े थे रेट

कंपन‍ियों की तरफ से दी गई इस राहत का असर आने वाले समय में महंगाई पर द‍िख सकता है.

इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपए का इजाफा हुआ था.

वहीं, मई में घरेलू LPG गैस सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder

Price) के रेट में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा क‍िया गया था. वहीं, 19 मई को भी 3.50 रुपए

बढ़ाए थे. लेकिन, फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.

200 रुपए मिलेगी सब्‍सिडी

1 जून से घरेलू LPG के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. लेकिन, कुछ दिन पहले

ही सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए प्रत‍ि स‍िलेंडर की

गैस सब्‍सिडी  देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर मिलेगी.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More