जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित लोक अदालत में शुक्रवार को विभिन्न प्रकृति के 123 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें 13 मामले घाटशिला अनुमंडल न्यायालय के भी शामिल हैं. इन मामलों के निपटारे से 18 लाख, 20 हजार 867 रुपये समझौता के तहत प्राप्त हुए. वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक एवं गैर न्यायिक पदाधिकारियों की 9 पीठों का गठन किया था.
—————————
कैरियर एंड हॉट स्पॉट सर्विसेज ने कार्याशाला आयोजित की
जमशेदपुर : कैरियर एंड हॉट स्पॉट सर्विसेज की ओर से गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज में कैरियर से जुड़ी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्याशाला के माध्यम से कॉलेज के छात्रों को कैरियर चुनने तथा स्कील्ड डेवलपमेंट के बारे में बताया गया. संस्थान के पमुख विशाल श्रीवास्तव ने इस प्रोग्राम के तहत 30 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए बैचलर, मास्टर डिग्री धारी तथा फ्रेशर भी नामाकन करा सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम फी रखी गई है. उन्होंने कहा कि कैरियर एंड हॉट स्पॉट सर्विसेज की ट्रेनिंग पाकर कई युवा विभिन्न विभागों एवं सस्थानों में कार्यरत हैं. कार्यशाला में शिक्षक संजय झा सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.