जमशेदपुर : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह तथा प्रधान महासचिव कौशल कुमार ने जानकारी दी कि युवा जदयू राज्य कार्यकारीणी की बैठक रविवार, 14 जुलाई को आदित्यपुर के गुडविल होटल में दोपहर 12 बजे से होगी. वे आज सोनारी के एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव कुणाल अग्रवाल, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, सह प्रभारी जदयू झारखण्ड अरुण कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू प्रदेश पदाधिकारी गण उपस्थित होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के विषय सहित संगठन का सदस्यता अभियान, विधानसभा चुनावों में भागीदारी, संगठन विस्तार, युवा नीति आदि पर विशेष मंथन होगा.
शराब छोड़ो, दूध पियो अभियान 20 से
जदयू के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा की आगामी 20 जुलाई को देशव्यापी आंदोलन ”शराब छोड़ो, दूध पियो” अभियान की शुरुआत बोकारो जिला से प्रदेश युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, प्रवक्ता सागर कुमार, डी एन सिंह, सन्नी साहेब, राणा प्रताप सिंह, माणिक महतो भी मौजूद थे
Comments are closed.