जमशेदपुर |शहर के बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर के प्रागण में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 160 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान बढ़चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व के उपलक्ष्य में लगाए गए शिविर में अतिथि गंगा मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मी अग्रवाल, रंजीत नारायण शामिल हुए। उद्घाटन एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने किया। शिविर में अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र अौर धन्यवाद ज्ञापन केसी मिश्र ने किया। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष टीएन झा, सदाशिव झा, रंजीत मिश्र, योगेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।
Comments are closed.