Lathehar (03 july)।
मनिका थाना क्षेत्र के भदईबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर वृद्ध को पीट पीट कर हत्या नवरंगी यादव नामक व्यक्ति कि हत्या की गयी है, मृतक के पुत्र व परिजनों के अनुसार जेजेएमपी के उग्रवादियों और गांव के कुछ लोगों ने कि है हत्या, लगभग आधा दर्जन लोगों कि पिटायी भी हुई है सभी को इलाज के लिए लाया जा रहा है
जेजेएमपी के उग्रवादियों ने पीटपीट कर किया एक की हत्या,5 घायल
रविवार की रात दिया घटना को अंजाम
—————————–
मनिका प्रतिनिधि।थाना से महज 3 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय से उत्तर भदईबथान गाँव में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने रविवार की रात जमकर उत्पात मचाया।उग्रवादियों ने पीटपीट कर नवरंगी यादव 65वर्ष की हत्या कर दी।मृतक मानिका पंचायत के वार्ड सदस्य अखिलेश यादव के पिता थे।वहीं जेजेएमपी ने इसी गाँव के दरोगी यादव, सुरेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव,गौरीशंकर यादव और बीरेंद्र याद्व के साथ जमकर लाठी डंडे और कचरा से पीटा।घायलों का इलाज मनिका अस्प्ताल में किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है।पुलिस गाँव मे ही जमी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर मारपीट किया गया है।हालांकि पुलिस मामले में गहनता के साथ छान बीन कर रही हैं।
Comments are closed.