लातेहार . बरियातु थाना क्षेत्र के इटके गांव में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात होने से 2 खिलाड़ियों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को बालूमाथ अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गुरुवार शाम बरियातु थाना क्षेत्र के इटके गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही था। इसी दौरान अचानक 2 स्थलों पर वज्रपात हो गया। जिससे फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने के बाद गांव वाले सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दीपक कुमार और वीरेंद्र गंझू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, नागेश्वर गंझू, दीपक गंझू, पिंकू गंझू, गोपाल गंझू, पिंटू गंझू, बबन गंझू, करण गंझू, मोहन गंझू का इलाज चल रहा है। सभी लोग बरियातु थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। घटना कि जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरनाथ ने बताया कि 13 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जिनमें 2 लोगों की मौत हो गए। वहीं 11 खतरे से बाहर हैं।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी आशुतोष सत्यम, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, बरियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत पुलिस के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घाटना की जानकारी ली।
Comments are closed.