लातेहारः- 2006 में स्व.नारायण दास सिंधी के द्वारा स्थापित AISMJWA के विभिन्न नगरों में हो चुके राष्ट्रीय सम्मेलन-प्रीतम भाटिया
पत्रकारों के एक्रिडेशन में देर क्यों-प्रीतम भाटिया
लातेहारःआज एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन की एक परिचर्चा सह बैठक लातेहार के माको चौक स्थित बजरंग होटल में हुई.बैठक में ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथी पत्रकारो की समस्याओं पर अपने विचार रखे.
श्री भाटिया ने कहा कि राज्य में लगातार सक्रिय ऐसोसिएशन के प्रदेश कमिटी और विभिन्न जिला ईकाईयों के पदाधिकारियों के माध्यम से सीएम,मंत्री,सांसद और विधायकों को पत्रकारहित की मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं.उन्होने विभिन्न जिलों में लंबित पडे़ एक्रिडेशन में हो रही देर की समस्या पर कहा कि सूचना एंव जनसंपर्क विभाग को एक्रिडेशन कमिटी की बैठक जल्द बुलाकर सभी जिलों के लंबित पडे़ एक्रिडेशन कार्ड बिना किसी भेदभाव के जारी करने की जरूरत है.श्री भाटिया ने कहा कि एक्रिडेशन पत्रकारों का अधिकार है किंतु कोरोनाकाल के बाद अब तक न एक्रिडेशन कमिटी का पुनर्गठन हो रहा है और न ही एक्रिडेशन कार्ड जारी हो रहें हैं.
उन्होने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मंत्री चंपई सोरेन और विधायक सीता सोरेन ने ऐसोसिएशन के ट्वीट पर संज्ञान लिया और सिमडेगा के पत्रकार आमिर अहमद हाशमी के ईलाज में मदद का निर्देश राँची उपायुक्त को दिया जिसका पूरे राज्य में पत्रकारों द्वारा स्वागत हुआ है.उन्होने कहा कि इसी तरह पत्रकारहित में ऐसोसिएशन द्वारा ट्वीटर पर अन्य समस्याओं का भी समाधान होने की जरूरत है.
कार्यक्रम के दौरान जिले के पत्रकारों ने हाऊस द्वारा पत्रकारों को न्यूनतम वेतन का निर्धारण,बीमा,आवास और पेंशन संबधी विचार भी रखे.सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से तय किया कि आज के
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा पत्रकार अजय कुमार सिन्हा को जिले में ऐसोसिएशन के अध्यक्ष,महासचिव,सलाहकार आदि के चयन हेतु संयोजक बनाया जाए,जिस पर प्रदेश प्रभारी ने स्वीकृति दी.
कार्यक्रम में मंच संचालन मुबारक आलम कर रहे थे जबकि बैठक में बतौर सम्मानित अतिथी ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार नागेंद्र कुमार,कोल्हान सचिव मिथिलेश कुमार तिवारी,विशिष्ट अतिथी सरायकेला-खरसंवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो,जिला उपाध्यक्ष उमाकांत कर मंचासिन थे.सभी अतिथियों का पत्रकार साथियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.मौके पर लातेहार जिला से पत्रकार बबलू खान,मनोज दत्त,राजीव कुमार उरांव,पंकज सिन्हा,राहुल पांडे,विकास तिवारी,गोपी कुमार सिंह,प्रफुल पांडे,मो मुमताज, मोहम्मद शाहिद,मो इरफान, राजेश कुमार,समेत कई पत्रकार उपस्थित थे जिन्होंने पत्रकारहित की समस्या एंव सुझाव पर बारी-बारी से अपने विचार रखे.कार्यक्रम के अंत में सभी ने बीमा और सदस्यता हेतु निःशुल्क सदस्यता फार्म भरा.ऐसोसिएशन में शामिल होने पर प्रीतम भाटिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया.
Comments are closed.