Lalu Prasad Yadav News : लालू यादव के कमरे में लगी आग,RJD सुप्रीमो सुरक्षित

पलामू के सर्किट हाउस

277

पलामू । झारखंड के पलामू तीन दिवसीय दौरे पर  पहुंचे राजद सुप्रीमों  लालू प्रसाद यादव के कमरे मे मंगलवार की सुबह

आग लग गई। यह आग कमरे मे लगे पंखे में लगी.हांलाकि सर्किट हाउस में मौजूद सेवादर ने तत्परता दिखाते हुए जलते हुए

पंखा को  खोल कर  आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुईं.

जानकारी अनुसार आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पलामू आए हुए हैं.वे पलामू

के परिसदन में ठहरे है। मंगलवार की सुबह नौ बजे करीब जब वे नाश्ता कर रहे थे उसी वक्त उनके कमरे में लगी पंखे में

अचानक आग लग गई। आग लगने  की सुचना जैसे ही मिली तो पुरे परिसदन में अफरा -तफरी का माहौल उत्पन हो

गया.हांलाकि बाद में परिसदन की बिजली काटी  गई। मौजूद सेवादर ने जलती हुई पंखा को खोला। वही इस घटना में राजद

सुप्रीमों पूरी तरह ठीक हैं। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगा होगा।

Jamshedpur today news:ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा कर्मकांड पर राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन

मालूम हो कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव बिहार से झारखंड के पलामू पहुंचे हैं। यहां उन्हें पलामू की अदालत में उनके

खिलाफ चल रहे आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में 8 जून को हाजिर होंना। यह मामला चुनाव प्रचार के दौरान

सभा स्‍थल पर बिना इजाजत के हेलीकॉप्‍टर उतारने का है। इस मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को हाजिर होने के लिए

आखिरी नोटिस दिया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More