जमशेदपुर ।जन-कल्याणकारी संस्था ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष श्री ललित दास ने रविवार शाम को एग्रिको गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। वे उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। श्री दास ने फीता काट कर एवं अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड वासियों को गणेशोत्सव और गणेश चतुर्थी की शुभकानाएं दीं और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि गणेश बाबा ने अपने माता-पिता को सबसे बड़ा सम्मान देते हुए उनकी पूजा की, इसलिए उन्हें वरदान मिला कि कोई भी कार्य करने से पहले उनका नाम लेने से शुभ-ही-शुभ होगा और कोई भी देवता की पूजा से पहले उनकी पूजा होगी। और, इस प्रकार गणपति की पूजा के साथ ही त्योहारों का मौसम आरंभ हो जाता है।
पंडाल में एग्रिको गणेश पूजा कमिटी के अध्यक्ष दीपक सिंह ने श्री दास को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता वाई पी सिंह, सिदगोड़ा थाना प्रभारी, ‘लोक समर्पण’ के सचिव नीरज कुमार, नवीन, रवि कुमार और एग्रिको गणेश पूजा कमिटी के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.