जमशेदपुर
सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष ललित दास ने आज भुइयांडीह की कालिंदी बस्ती और बावरी बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। श्री दास ने बस्ती के जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच 200 कंबलों का वितरण किया। कालिंदी क्लब के पास आयोजित कार्यक्रम में कालिंदी समिति के अध्यक्ष श्री मनोहर कालिंदी ने बेहतरीन कार्य करने के लिए कालिंदी समाज की ओर से श्री दास को फूलों का गुलदस्ता देकर और श्री अजित कालिंदी ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि उनकी संस्था गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होंने बस्ती वासियों को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कंधा-से-कंधा मिला कर काम करने के लिए प्रेरित किया तथा संस्था द्वारा उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने की बात दोहरायी।
श्री मनोहर कालिंदी ने ‘लोक समर्पण’ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए शानदार 4 साल पूरे किये हैं। उन्होंने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लोक समर्पण के सचिव नीरज कुमार, प्रदीप दूबे, रीतेश दत्ता, ज्ञान सिंह, दीपक सिंह, रुपेश साहू, देव कुमार, सुभाष मुखी, सुमित कुमार, अरनव कुमार, सन्नी संघी, अभिषेक अग्रवाल, लक्ष्य खीरवाल, मिंटू, अंकित अग्रवाल, मोनू अग्रवाल तथा कालिंदी समाज समिति के अजित कालिंदी विश्वजीत कालिंदी, ज्योति बाग और बड़ी संख्या में बस्तीवासी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कालिंदी समिति के श्री ज्योति बाग ने किया
Comments are closed.