शेखपूरा-बिहार सरकार ही चल रही है अपराधियों की छत्र छाया में ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उक्त बातें भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही
ललन कुमार
शेखपुरा।
भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा ब्यान देकर जिला से लेकर प्रदेश की राजनीति में खलबली पैदा कर दी ।उन्होंने शेखपुरा में भाजपा कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए ही महागठबन्धन किये हैं ।बिहार सरकार अपराधियों की छत्र छाया में ही सरकार चला रही है ।बिहार में जंगल राज -1का प्रतीक राजद से समझौता कर नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज-2चला रहे हैं ।नीतीश कुमार को बिहार में जंगल राज-2के चलाये जाने पर भी कोई आपत्ति उन्हें नही होती है ।वे कभी स्वीकार ही नही करते हैं कि वे बिहार में जंगल राज -2चला रहे हैं ।आज अपराधियों को हाईकोर्ट दनादन बेल दे रही है ।सरकार ऐसे मामलो में लापरवाह बनी हुई है । चाहे शाहबूद्दीन का मामला हो या राजबल्लव यादव का या रॉकी यादव के वेल का मामला हो ।वहीँ उन्होंने कहा कि बिहार के किसनगंज जिलां में 5% ही लोग हिन्दू है और 95%प्रतिशत मुश्लिम है ।वहां समाज की समरसता नही दिखाई देती है ।ऐसे हालात में सरकार को जनसंख्या नीति के आधार पर अल्पसंख्यकों की परिभाषा बदलनी होगी । किसनगंज में ही सरकार के एक अल्पसंख्यक अधिकारी मंदिर में जुता पहन कर घुस जाते हैं ।मंदिर से मूर्तियां उठा कर ले जाते है ।गोलियां चलवा देते हैं और बिहार सरकार हाथ पर हाथ धरे रह जाती है ।ऐसे में आम जनता क्या करे ।नीतीश कुमार कर भी क्या सकते हैं ।रोपे हैं बबूल तो आम कहां से खाएंगे ।बिहार सरकार केंद्र की हर योजना को अपना योजना बताकर लागू करती है ।इसलिए 21 और 22 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है कि भाजपा के कार्यकर्ता पंचायतों में जाकर आम लोगों को बता सके कि अमुक योजना केंद्र सरकार की है ।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर,महामंत्री नवल पासवान, डॉ पूनम शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।
Comments are closed.