ललन कुमार
शेखपुरा.।


समाजवादियों ने डॉ राममनोहर लोहिया के पुण्य तिथि के बहाने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला
1समाजवादी पार्टी के बैनर तले समाजवादियों ने डॉ राममनोहर लोहिया के पुण्य तिथि पखवारा मनाते हुए बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला ।समाजवादियों ने लोहिया के पुण्य तिथि जिला मुख्यालय स्थित शहर के चांदनी चौक के पास डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मनाया ।जिसमे जिले भर के तीन दर्जन से ज्यादा समाजवादियों ने हिस्सा लिया । इस पुण्य तिथि के कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशीष शर्मा ने किया ।इस मौके पर समाजवादियों ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया जी ने जो समाजवाद का अपने जीवनकाल में सपना देखा था आज नीतीश सरकार उनके सपनों को तार तार करते हुए असल समाजवाद से भटक गयी है ।आज किसानों की जो स्थिति है उस स्थिति के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों समान रूप से दोषी है ।आज मंहगाई के चलते किसानों का जीवन नारकीय बना है ।खेती करने के लिए उनके पास न तो सिंचाई की सुविधा है और न ही उनके पास एकबार प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होने के बाद फिर से फसल लगाने की पूंजी है ।किसानों को अन्न दाता कहा जाता है ।सभी को अमीर हो या गरीब हो किसान ही अपने मेहनत के बल पर खेतों में अनाज उगाकर पेट भरने का काम करते हैं लेकिन ऐसे अन्य दाता की समस्या पर सरकार ध्यान देती ही नही है ।महाजन से कर्ज लेकर खेती करते हैं ।सूद महाजन के न भरने के चलते उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ता है ।सरकारी ट्यूबेल का हाल भी बुरा है ।सभी गाँवों में सरकारी ट्यूबेल भी नही है ।उन्होंने कहा कि सरकारी महकमा भी सरकारी ट्यूबेल की स्थिति को देखे बगैर ठीक ठाक बता देती है ।इसके लिए कौन दोषी है ।सरकारी व्यवस्था ही सड़ गयी है ।ब्लॉक से लेकर जिलास्तर पर भ्र्ष्टाचार चरम पर है ।पदाधिकारी हो या कर्मी घुस लेना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझता है ।ऐसे हालात में समाजवाद कैसे आ सकता है ।सरकार केवल शराबबंदी पर ध्यान देकर अन्य समस्याओं पर ध्यान देने में विफल साबित हो रही है ।इस मौके पर समाजवादी नेताओं में अजय कुमार ,सागर गोप, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।