ललन कुमार
शेखपुरा.।


बिहार के शेखपुरा जिले में आनाज घोटाला किये जाने के मामले सामने आये है ।अनाज घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने डीलर के दूकान के सामने जमकर हंगामा किया । ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी सदर प्रखंड के वार्ड नं 9 कमासी गाँव के निवासी हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस गाँव के पीडीएस के डीलर ने पिछले दो महीने से लाभार्थियों को खाद्यान योजना का अनाज वितरित नही किया है । डीलर द्वारा अनाज उठाव कर सारा अनाज कालाबाजारी में बेच दिया गया है ।दुर्गापूजा के अवसर पर भी डीलर द्वारा अनाज का वितरण नहीं किया गया।सितम्बर और अक्टूबर का अनाज ग्रामीणों को नहीं मिलने के चलते डीलर के पीडीएस दूकान के आगे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । हंगामे को देखते हुए डीलर चुपके से वहां से खिसक निकला ।ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि डीलर ने प्लानिंग के तहत अनाज घोटाला किया है ।अनाज घोटाला करने के लिए अनाज वितरण तिथि से पहले उनके द्वारा आवेदन देकर कहीं प्रवास के लिए अपना छुट्टी विभाग से स्वीकृत करवा लिया गया ।आवेदन स्वीकृति के बाद उनके द्वारा उस महीने का अनाज उठाव कर कालाबाजारी में बेच दिया गया ।जब ग्रामीणों ने उस महीने का अनाज की मांग की तो छुट्टी में रहने का हवाला देकर वे अनाज उठाव नही करने की बात बता कर ग्रामीणों से पल्ला झाड़ लिया ।जबकि पहले ही वे अनाज की उठाव कर चुके होते हैं ।ऐसे ही डीलर के द्वारा अनाज का घोटाला कर लिया गया है ।इस मामले में डीएम से मोबाइल संपर्क साधने पर संपर्क नही हो पाने के चलते उनकी कोई प्रतिक्रिया नही मिल पाई ।
फोटो नही उपलब्ध हो सका