ललन कुमार
शेखपुरा।


वैसे युवक जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष हो जायेगी उनके लिए जिला प्रशासन ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया है ।इसकी जानकारी देते हुए अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के हर मतदान केंद्र पर 16 और 23 अक्टूबर को विशेष कैम्प लगाया जाएगा ।इस कैम्प में कोई भी युवक या युवती जिनकी उम्र 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष हो जाएगी ,वे अपना नाम अपने मतदान केंद्र के मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं ।साथ ही मतदाता सूची से नाम हटवाने और कोई त्रुटि को सुधरवाने के लिए मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ से फॉर्म लेकर उसे भरकर उनके पास जमा कर सकते हैं ।उन्होंने ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6,नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 और संसोधन के लिए प्रपत्र 8 सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ से प्राप्त किया जा सकता है ।विशेष कैम्प के आयोजन के दिन सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे । इस विशेष कैम्प के दिन वे युवक अपने अपने मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के मतदान केंद्रों की ओर कूच करेंगे ।