शेखपुरा-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का छात्र संगठन ने पुतला फूंका,पाकिस्तानी फौज के द्वारा ही आतंकवादी वेश में दे रहे आतंकवादी घटनाओं का लगाया आरोप
ललन कुमार
शेखपुरा।
बिहार के शेखपुरा जिलां के छात्र संगठन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला गुरूवार को शहर के चांदनी चौक पर फूंका ।पुतला दहन का कार्यक्रम छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया ।इससे पहले शहर के पटेल चौक से विरोध मार्च चांदनी चौक तक निकाला गया ।इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी छात्रों ने लगाया ।विरोध मार्च में दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया ।छात्रों को संबोधित करते हुए राजीव ने कहा कि चोरी छिपे आतंक वादियों के वेश में पाकिस्तानी फौज भारत में भेज कर पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है कभी पठान कोट में तो कभी जम्मू कश्मीर के उरी में ।यदि पाकिस्तान को भारत के साथ जंग करना ही है तो एलान कर घोषणा करे ।भारत की सेना तैयार है ।लेकिन चोरी छुपे पीठ पर वार न करे ।ऐसा हरकत तो कायर देश की पहचान दिलाता है ।आज इसी आतंकवाद को पाकिस्तान द्वारा फैलाने को लेकर उसकी दुनिया की विरादरी में कोई जगह नही मिल रही है ।हर देश उससे नफरत करने लगा है ।कोई भी देश ऐसे आतंकवादी देश को साथ देना नही चाहता है।विश्व के सारे देशों में आतंकवाद पाकिस्तान ही फैला रहा है ।इस मौके पर गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, वैभव कुमार,संजय कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे ।
Comments are closed.