जमशेदपुर -जनगणना में कुड़माली भाषा कोड को शामिल कराएं आदिवासी कुड़मी समाज का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला, सौंपा ज्ञापन

498
AD POST

 

जमशेदपुर : आदिवासी कुड़मी समाज, झाड़खंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो के नेतृत्व और वरिष्ठ समाजसेवी सह झामुमो के केंद्रीय सचिव आस्तिक महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आगामी भारतीय जनगणना 2021 में “कुड़मालि” भाषा कोड लागु कराने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी मौजूद रहे, जिन्हें भी ज्ञापन दिया गया.

AD POST

इस संबंध में दिनांक 13 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक आवेदन जमा किया गया था। विदित हो कि राज्य के लगभग 70-80 लाख और सम्पूर्ण भारत में लगभग दो करोड़ से भी अधिक गुसटिधारि कुड़मि जनजाति समुदाय द्वारा बोली जाने वाली जनजातीय भाषा कुड़मालि को राज्य में द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है एवं झारखंड के पाँच एवं प. बंगाल के एक सहित कुल छ: विश्वविद्यालयों में कुड़मालि भाषा का पठन-पाठन होता है। मगर पिछले कुछ जनगणनाओं से कुड़मालि भाषा का कोड नहीं दिया जा रहा है, अपितु उसके स्थान पर कुड़मालि ठार का कोड दिया जा रहा है, जो कुड़मालि नहीं अपितु इसका अपभ्रंश है। कुड़मालि भाषा कोड स्पष्ट ना होने के वजह से उक्त भाषा की संख्या भी पूर्णतया स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जिससे संबंधित समुदाय भाषा संबंधी विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं लाभ से वंचित होता आ रहा है। साथ ही भाषा संग जुड़े संस्कृति व परंपराओं पर भी लगातार कुठाराघात हो रहा है। इसके अलावे दिग्भ्रम की स्थिति से कुड़मालि भाषा की संख्या अन्य भाषाओं, यथा करमाली इत्यादि में समाहित कर दी जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में दिनांक 06 अगस्त 2020 को आदिबासि कुड़मि समाज, झाड़खंड प्रदेश द्वारा एक ज्ञापन जनगणना संचालन निदेशालय, झारखंड सरकार, राँची के माननीय निदेशक महोदय के द्वारा भारत सरकार, नई दिल्ली के माननीय महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त महोदय को प्रेषित किया गया है, जिसे उक्त विभाग द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2020 को अग्रसारित किया गया है। मगर अब तक इस संबंध में कोई भी प्रतिउत्तर नहीं मिल पाया है, जो चिंताजनक है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बावत संज्ञान लेते हुए कुडमियो की मातृभाषा कुड़माली के लिए भारत की जनगणना 2021 के भाषा सूची में भाषा कोड शामिल कराने का आग्रह किया है.
इसके इतर संगठन द्वारा सालों से राँची से दिल्ली तक और हर मंच पर उठाते अपने मुख्य माँगों में से एक “सरना” धर्म कॉलम को राज्य सरकार द्वारा लागु कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए संगठन इसका पुरजोर समर्थन करती है। ज्ञापन देने में प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो, केंद्रीय सह सचिव रुपलाल महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन, गदाधर महतो, सरायकेला-खरसावां जिला संयोजक मनोज, बोकारो जिला संयोजक आनंद महतो, चतरा जिलाध्यक्ष योगेश्वर महतो, रामगढ़ जिला संरक्षक मथुरा महतो आदि मौजूद रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More