नई दिल्ली में राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह से KUNAL षाड़ंगी ने की शिष्टाचार भेंट
◆ स्कूल और कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों के लिए देश की ससंदीय प्रणाली के व्यवहारिक ज्ञान की व्यवस्था की माँग, मिला आश्वासन
RANCHI
झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को नई दिल्ली में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से शिष्टाचार भेंट किया। उनके आवास पर हुए मुलाकात के दरम्यान कुणाल षाड़ंगी ने श्री हरिवंश से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार को सुझाव दें कि झारखंड के स्कूल और कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों के लिए देश की ससंदीय प्रणाली के व्यवहारिक ज्ञान की व्यवस्था हो। विशेष तौर पर सरकारी संस्थानों में मॉक पार्लियामेंट के स्वरूप को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। पूर्व विधायक ने राज्यसभा के उप-सभापति से कहा कि अगर युवाओं की राजनीति में सहभागिता बढ़ानी है तो देश की संसदीय संरचना, संसद के फ्लोर पर होने वाले वाद-विवाद, कार्यवाही के नियम तथा अन्य विषयों पर उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रासंगिक और जरूरी है। राज्य सरकार और विधानसभा से संबंध स्थापित कर इस पर पहल होनी चाहिए। आज के शिक्षित युवाओं में राजनीति के प्रति घटती रूचि को इससे कम किया जा सकता है। ससंद में माननीय सांसदों द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर विभागीय कार्यवाही, केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्रों के बीच के विषयों में संसद की भूमिका, संसदीय कार्यवाही के बारे में मीडिया की भूमिका के व्यावहारिक अनुभव के अभाव में अभी भी युवाओं को सटीक जानकारी मिलने के माध्यम काफी सीमित हैं। केंद्र सरकार के स्तर से पहल होने पर आने वाली पीढ़ियों की राजनीतिक परिपक्वता और लोकतंत्र के प्रति दायित्वबोध पर इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
राज्यसभा उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह ने आश्वस्त किया कि वे अवश्य इस संबंध में जल्द ही पहल करेंगे।
Comments are closed.