जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में पूर्व विधायक KUNAL षाड़ंगी ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस लाइन में रह रहे हज़ारों पुलिसकर्मियों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
पुलिसकर्मियों ने बताया कि लगभग 3 हज़ार लोगों पर 7-8 शौचालय हैं और इनकी स्थूति भी अच्छी नहीं है। सुबह के चार बजे से शौचालयों में लंबी लाइन लगती है जिससे कई बार वह समय पर भुगतान नहीं पहुँच पाते हैं और उसके लिए उन्हें विभाग की तरफ़ से सजा भी दी जाती है। जवानों के लिए जो बैरक बनाए गए हैं वहाँ प्रत्येक जवान को सोने के लिए एक खटिया तक नहीं मिलती है दो खाटों को जोड़कर तीन जवान सोते हैं। बैरकों की स्थिति इतनी दयनीय है कि दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
इस मामले पर कुणाल षाड़ंगी ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से टेलीफोन पर बात की और कहा कि ऐसी परिस्थिति में हमारे पुलिस के जवान कैसे अपनी ड्यूटी निभाएँगे ? उन्होंने आग्रह किया कि गृह विभाग की एक टीम गोलमुरी की पुलिस लाईन में रहने वाले जवानों को मिली सुविधाओं की स्थिति का आकलन करें और जल्द इनके आवास, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था में सुधार किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर आवेदन भेजे और वे पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान हो।
पीने के पानी के आने की समय सीमा बंधी हुई है। जिससे कई बार ड्यूटी का समय अलग रहने से जवान पानी भर कर नहीं रख पाते हैं बैरकों के आस पास की सफ़ाई महीनों तक नहीं होती है। कुणाल षाड़ंगी ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार से बात की। कृष्ण कुमार ने कहा कि व्यक्तिगत घरों के कचड़े का घर से उठाव करवा देंगे। जंगली घास की कटाई भी जमशेदपुर अक्षेस करवा देगी। पीने के पानी के आने का समय बढ़ाने को लेकर कुणाल षाड़ंगी ने जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा से आग्रह किया है।
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुणाल षाड़ंगी के सहयोग के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री राकेश सिंह, ओबीसी मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, ज़िप सदस्य राणा दे, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, मंत्री छोटेलाल महतो, कोषाध्यक्ष उपेंद्र पासवान समेत कई मेस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.