जमशे्दपुर । बहारागोड़ा के विधायक कुणाल षाडं ने गी मुढाकाटी,अंगारपाडा और बनमाकडी पंचायतों में विधायक निधि और विधायक के अनुशंसा पर भुमी सं रक्षण विभाग से स्वीकृत दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया । उक्त सभी गांवों मे ग्रामीणो ने अपनी समस्या विधायक कुणाल षड़ंगी को बताया विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का निवारण होगा । अंगारपाडा के मन्दा टोला और लडकाबासा के डुंगरीटोला में कई परिवार बिजली से वंचित है विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के महाप्रबंधक को दूरभाष पर अविलंब कारवाई करने को कहा । अर्जुनबेडा में पीसीसी,मन्दा टोला में डीप बोरिंग,पिंडराशोल में पेयजल कुप,नाईकनशोल के डुंगरीटोला में सामुदायिक भवन,नाईकनशोल में सामुदायिक भवन,लडकाबासा के बुरुडीह में कुआँ,पाडरापाथर के कर्मकार टोला में कुआँ,बालीजुडी के माहाली टोला में पीसीसी,बेनागाडिया के बुरुडीह में पीसीसी,बेनागाडिया के मजोडीह टोला में पीसीसी,केन्दुआपाल के निचे टोला में पीसीसी,पुनासीया में पेयजल कुप,जादुमाकडी के सबर टोला में पेयजल कुप,मुचियासाई में हनुमान मंदिर के पास चौपाल ।
Comments are closed.