जमशेदपुर
कोरोना के इस संकटकाल में हम सब अपना – अपना एवं दुसरो का भी ख्याल राह रहे हैं। इस कोरोना महामारी के चलते हमेशा जनसेवक के रूप में काम कर रहे पूर्व विधायक कुणाल षडंगी क्षेत्र में सबसे सक्रिय सेवक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। अपने और से जीतना सम्भव हो सके उतना मदद कर रहे हैं। चाहे वो अपने क्षेत्र में हो या अपने राज्य में। अपने राज्य के बाहर भी जीतने सारे श्रमिक बंधुगण काम करने के गए हुए है उन सब का भी ख्याल हमेशा रख रहे हैं। आज जमशेदपुर के सारजमदा पुराना वस्ती पहुंचे कुणाल षडंगी जी, एवं वहां के जरूरतमंदों के बीच दोपहर के भोजन (दाल भात और सब्जी) का वितरण किये।
मौके पर मौजूद संतोष ओझा, रामेश्वर बाधुक, चंदन, पुनिल, अजित, चंदू, गौरांग, गुणधर, तारक, हिरालाल, आनंद, बासुदेव, रघुनाथ, तपन, शक्ति, विजय समेत युवा साथीगण उपस्थित थे
Comments are closed.