जमशेदपुर।


पूर्व विधायक और भाजपा के तेज़तर्रार प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप से टाटा मुख्य अस्पताल ने मरीज का 1.58 लाख रुपये का अस्पताल बिल माफ़ किया है। जमशेदपुर के बारीडीह निवासी इंदु सिन्हा विगत कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत थीं। उनका कुल बिल 3.48 लाख रुपये हो गये थें। परिजनों ने कुल 1.90 लाख चुकाये थे और शेष राशि भुगतान करने में असामर्थ्य थें। परिजनों ने सहयोग के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने मरीज की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। बुधवार दोपहर को अस्पताल प्रबंधन ने 1.58 लाख रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया। इससे राहत की सांस लेते हुए परिजनों ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।