जमशेदपुर। चाहे वह यूनिसेफ के साथ मिलकर बहरागोड़ा को झारखंड का पहला “बाल विवाह मुक्त” क्षेत्र बनाने की कोशिश हो, अथवा युवाओं को रोजमर्रा की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी हमेशा अपने क्षेत्र के युवाओं के साथ खड़े दिखाई देते हैं।
आज, संयुक्त राष्ट्र जन सेवा दिवस के अवसर पर उन्होंने अपील की है कि – “जो कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक कार्यकर्ता, संस्था के सदस्य या सरकारी अधिकारी फूलों का गुलदस्ता लेकर मुझ से मिलने आते हैं, उन से अनुरोध है कि वो बुके की जगह बच्चों के इस्तेमाल हेतु किताबें या कॉपियाँ लेकर आयें, ताकि बाद में, उन्हें गरीब बच्चों में बाँटा जा सके।”
कुणाल की इस पहल को स्थानीय हलकों में काफी सराहा जा रहा है। इस बारे में बात करते हुये बहरागोड़ा के छात्र नेता अर्जुन पूर्ति ने बताया कि – “बहरागोड़ा हमेशा से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करता रहा है, और विधायक जी की यह पहल निश्चित तौर पर छात्रों और युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है। जब कभी भी हमें जरूरत पड़ी, हम ने हमेशा उनको अपने साथ खड़ा पाया।”
सोशल मीडिया पर इस अभियान को सराहते हुये कई लोग इसे क्रांतिकारी पहल और छात्र हित में उठाया गया एक गंभीर कदम बता रहे हैं।
Comments are closed.