जमशेदपुर -जैक की इंटरमीडियट साइंस परीक्षा के घाटशिला अनुमंडल टॉपर और ज़िले में पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले बहरागोडा प्रखंड के माटिहाना निवासी संबित षडंगी को कुणाल षडंगी ने किया सम्मानि त
[कुणाल षडंगी की पहल पर अमेरिकी संस्थान लीली फ़ाउंडेशन देगी प्रति माह 2000/- की छात्रवृत्ति।*
जमशेदपुर।
*पूर्वी सिंहभूम जिले* के अंतर्गत बहरागोडा प्रखंड के माटिहाना गांव के निवासी *संबित षडंगी * 81.5 % अंक ला कर जैक की ईंटर साईंस परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले के पाँचवें और घाटशिला अनुमंडल के टॉपर बने है और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। संबित ने बहरागोडा 10*2 हाई स्कूल से ईंटर की परीक्षा उतीर्ण किया है। संहित के पिता एक साधारण किसान है और माँ गृहिणी है। मैट्रिक की परीक्षा में भी अव्वल आया था। अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बिलकुल ठीक नहीं है। इस मेधावी छात्र से मिलने के लिए आज युवा नेता सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारँगी जी उनके आवास पर पहुंचे। *संबित को कुणाल जी ने अंगवस्त्र, गुलदस्ता देकर और भागवत गीता की पुस्तिका देकर सम्मानित किया और उनके आगे भी पढ़ाई में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
संबित भौतिकी में ऑनर्स करना चाहता है। उसे स्नातक की पढाई करने के दौरान 2000 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी। कुणाल की पहल पर अमेरिकी संस्था लीली फ़ाउंडेशन देगी छात्रवृत्ति। संबित आगे जाकर प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं। कुणाल ने संबित की बात लीली फांउडेशन के भारतीय प्रतिनिधि से करवाई और उन्होंने संबित को आश्वस्त किया कि स्नातक की पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी लैपटॉप समेत कई अन्य सुविधाएँ भी संस्था द्वारा उन्हें उपलब्ध करवा पाएँगी और इसके लिए जल्द ही उनका साक्षात्कार होगा।
Comments are closed.