कोडरमा।
देशभक्तों एवं महापुरूषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर युवा पीढी को राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। इस दिशा में महापुरूषों की जीवनी व उनके संस्मरणों को स्कूलों में विद्यार्थियों को अवगत करवाने का कार्यक्रम काफी मददगार हो सकता है,उक्त बातें पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झुमरी तिलैया स्थित सुभाष चौक में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 120 वी जयन्ती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंंने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया वे नेताजी के जीवन आदर्शो को ग्रहण करें ताकि एक संगठित राष्ट्र का निर्माण हो सके।उन्होंने नेताजी के देश भक्ति के जज्बे को नमन करते हुए कहा कि आज भी उनका नाम जुबान पर आते ही हर भारतवासी का हृदय गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियत के समक्ष हमारा मस्तक श्रद्धा से स्वत: ही झुक जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और कुर्बानी की बदौलत मिली आजादी की अमूल्य धरोहर को हमें संभाल कर रखना है।इसके पूर्व सुभाष चंद्र बोस जनमोत्स्व कमिटी के द्वारा प्रभात फेरी निकली ग़ई जो की झुमरी त्तिलैया स्थित ब्लॉक मैदान में प्रखंड विकाश पधाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर बच्चो को रवाना किया । रैली ब्लॉक मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शुभाष चौक में जा कर सभा में तब्दील हो गइ , प्रभात फेरी में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने हिस्सा लिया , रैली में स्कूली बच्चो ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा ,शुभाष चंद्रा बोस जैसा वीर बनो भारत का तक़दीर बनो जैसे नारो से लिखी तख्तीया साथ लेकर चल रहे थे । सुभाषचंद्र बोस के स्थल पर पहुंची बच्चों की अपार भीड़, इस ठण्ड में जोश और उत्साह का प्रमाण दे रहा था, निसंदेह सभी बड़ो को बच्चों का उत्साह वर्धन जोश को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया होगा।प्रभात फेरी के दौरान जगह जगह पर विभिन्न संगठनों एवं समाज के द्वारा बच्चो के लिए नास्ते का प्रबंध किया गया।मौके पर विशिष्ट अतिथि झुमरी त्तिलैया नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी में संगठनक्षमता और नेतृत्व शक्ति कूट-कूट कर भरी थी। उनकी एक विशेषता यह थी कि उन्होंने महात्मा गांधी के साथ भी काम किया था और क्रांतिकारी राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित होकर सशस्त्र क्रांति का नेतृत्व भी किया था,उनसे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है और हम सभी को उनसे सीखना चाहिए। सभा स्थल पर कमिटी द्वारा भाषन प्रतियोगता का आयोजन किया गया था जिसमे 30 बच्चो ने हिस्सा लिया,जिसमे डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रियांश प्रिया प्रथम ,मेरीडियन स्कूल के अंकित राज ने दूसरा और कृष्णा निकेतन स्कूल के निकिता कुमारी तीसरा स्थान हासिल किया,जबकि झांकी में कृष्णा निकेतन स्कूल ने पहला स्थानहासिल किया ,जबकि दूसरा और तीसरा मौलाना आज़ाद और विक्रमाशील विद्यापीठ स्थान स्कूल ने किया। देश भक्ति गान में मौलाना आज़ाद के उज़्मा हमज़ि को प्रथम तथा दूसरा लिटिल चैम्प के मो शहीद और तीसरे स्थान शारदा स्कूल के सुमित को मिला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी अध्यक्ष दाशरथि बनर्जी ने किया जबकि संचालन सचिव मनोज सहाय पिंकू ने किया। मौके पर बाज़ार समिति सचिव अभिषेक आनंद, अशोक दास गुप्ता,उत्तम दस पल,प्रणब चटर्जी,अरशद खान,कल्टू सरकार, नन्द राय,अभिषेक रंजन,तोफिक हुसैन,शैलेश कुमार शोलू,प्रेम पांडेय, डॉ शशिकान्त पांडेय,विनय कुमर बेलू,प्रदीप साहा, नैतिक कुमर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
__________
