बिहटा (पटना) स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर बिहार और झारखण्ड राज्यों में जन-जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा समुदाय के सभी लोगों जिसमें महिलायें, युवा, मजदूर, छात्र आदि को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु शपथ भी दिलाया जा रहा है।
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को इस अभियान के तहत 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने डिग्री कॉलेज सुपौल, पटना सिटी और झारखण्ड के राजधानी राँची में कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया तथा लोगों को शपथ दिलाया। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने लोगों को सलाह दिया कि वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान मास्क एक सुरक्षा कवच के समान है। घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
Comments are closed.