जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला मे कोरोना पोजिटीव के एक और मामले सामने आए है। इसके साथ जिला मे कोरोना पोजिटीव मरीज की संख्या 16 हो गई है। जिस व्यक्ति में कोरोना पोजिटीव पाए गए ह16 हो गई है। जिस व्यक्ति में कोरोना पोजिटीव पाए गए है उसकी भी हिस्ट्री ट्रेवल्स की है।वह ट्रेन से देवघर पहुंचा था ।और वहां से बस के माध्यम से जमशेदपुर आया था। और फिलहाल कदमा के क्वाटाईन सेंटर में था। और उसकी रिर्पोट पोजिटीव आने के बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
वही जिले के उपायूक्त रवि शकंर शुक्ला ने भी इस बात की प़ृष्ठि की है। उन्होने लोगो से बिना काम के घरो से नही निकलने की अपील की है।और निकलते भी हो तो सोशल डिस्टेश का पालन करने को कहा है।
Comments are closed.