कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह जमशेदपुर एसपी कार्यालय में सभी पूलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वैसे यह बैठक नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर किया गया ।वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर डीआईजी ने वरीय पुलिस अधीक्षक और सिटी एसपी को कुछ टिप्स दिए ।उधर कोरोना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की जो गाइडलाइन है उसे पूर्णता पालन कैसे हो इस पर भी चर्चा कि गयी। आपको याद दिला दें जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है ।कई बार पोस्टर बाजी हुई और कई बार नक्सलियों ने घटना को अंजाम भी दिया। एक दिन पहले डीआईजी ने चाईबासा में झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी । इस बैठक में नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर रणनीति बनाया गया ।वही सभी पुलिस के जवान और अधिकारियों को सतर्क होकर काम करने की सलाह दी है ।कहा है कि मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।साथ ही आम लोगों से अपील की है की जरूरत पड़ने पर आप घर से बाहर निकले भीड़भाड़ से बचे और मास्क का उपयोग जरूर करें!
Comments are closed.