शारम्बा शिशु विधा मंदिर में हुआ बाल विभाग का गठन
(फ़ोटो 1में )
कोडरमा-झुमरी तिलैया शारदम्बा शिशु विधा मंदिर में बाल विभाग का गठन किया गया।जिसमें कुल चार विभाग बनाए गए।इसमें कप्तान के लिए तीन, उप कप्तान के लिए चार, स्वास्थ्य के लिए दो एवं खेल विभाग के लिए कुल चार प्रत्याशी खड़े थे।कप्तान पद के लिए अराध्या 66 ,उप कप्तान पद के लिए 73 ,अंकित व खेल विभाग आयुष सेठ 62 सर्वाधिक मत हासिल किया।मतदान कराने में शिक्षक विक्रम पाण्डेय एवं सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।विधालय के निदेशक अशोक चौरसिया एवं प्राचार्या कंचन माला ने संयुक्त रुप से विजेताओं को बधाई देते हुए बेहतर तरीके से कार्य निर्वहन हेतु शुभकामना दिया।
