कोडरमा । भोजपुरी और भक्ति अलबमो में काम कर चुके पूलिस के जवान राकेश पांडेय 23 मई को अचानक बिशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में आयोजित समर कैंप में पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को म्यूजिक के टिप्स भी दिए। उन्होंने बच्चों का डांस भी देखा, गाना सुना और सुनाया। बता
सिंह, नर्गिस नाज, माधुरी झा, बच्चों में ट्वीटी सिंह, मयंक वर्मा, रुद्रांश, रुद्र प्रताप और पूजा समेत कई बच्चे मौजूद थे।
Comments are closed.